Search here

Wednesday, 12 December 2018

मेसोमेरिक प्रभाव - Mesomeric effect in hindi - मेसोमेरिक प्रभाव के प्रकार

मेसोमेरिक प्रभाव - Mesomeric
effect

यह एक स्थायी प्रभाव होता है, जिसमें पाई इलेक्ट्रॉन युग्म
का पूर्ण रूप से विस्थापन होता है तथा जिसके फलस्वरुप
परमाणु पर धन आवेश या ऋण आवेश आ जाता है ।
मेसोमेरिक प्रभाव ऐसे परमाणु के कारण होता है , जो
संयुग्मित बन्ध में उपस्थित रहता है तथा इसको (M) से
प्रदर्शित करते हैं ।



मेसोमेरिक प्रभाव के प्रकार :

मेसोमेरिक प्रभाव दो प्रकार के होते हैं-
(1) धनात्मक मेसोमेरिक प्रभाव :

वह परमाणु या परमाणु समूह जो इलेक्ट्रॉन युग्म को कार्बन
परमाणु की ओर भेजते हैं , उन्हें धनात्मक मेसोमेरिक प्रभाव
कहते हैं । तथा इनकों (+M) से प्रदर्शित करते हैं।


(2) ऋणात्मक मेसोमरिक प्रभाव :

वह परमाणु या परमाणु समूह जो इलेक्ट्रॉन को कार्बन से
अपनी ओर आकर्षित करते हैं , ऋणात्मक मेसोमेरिक
प्रभाव कहते हैं तथा इसको (M) से प्रदर्शित करते हैं।

मेसोमरिक प्रभाव के लक्षण :

(1) यह अणु में ध्रुवणता उत्पन्न करता है ।
(2) यह एक स्थायी प्रभाव होता है ।
(3) यह प्रभाव कार्बन श्रृंख्ला में चलता है।
(4) यह प्रभाव एकल , द्धि , त्रिक तीन प्रकार के बन्धों में
होता है ।



mesomeric effect in hindi
mesomeric effect in hindi language
mesomeric effect mean in hindi
mesomeric effect meaning in hindi

7 comments: