मेसोमेरिक प्रभाव - Mesomeric
effect
यह एक स्थायी प्रभाव होता है, जिसमें पाई इलेक्ट्रॉन युग्मका पूर्ण रूप से विस्थापन होता है तथा जिसके फलस्वरुप
परमाणु पर धन आवेश या ऋण आवेश आ जाता है ।
मेसोमेरिक प्रभाव ऐसे परमाणु के कारण होता है , जो
संयुग्मित बन्ध में उपस्थित रहता है तथा इसको (M) से
प्रदर्शित करते हैं ।
मेसोमेरिक प्रभाव के प्रकार :
मेसोमेरिक प्रभाव दो प्रकार के होते हैं-
(1) धनात्मक मेसोमेरिक प्रभाव :
वह परमाणु या परमाणु समूह जो इलेक्ट्रॉन युग्म को कार्बन
परमाणु की ओर भेजते हैं , उन्हें धनात्मक मेसोमेरिक प्रभाव
कहते हैं । तथा इनकों (+M) से प्रदर्शित करते हैं।
(2) ऋणात्मक मेसोमरिक प्रभाव :
वह परमाणु या परमाणु समूह जो इलेक्ट्रॉन को कार्बन से
अपनी ओर आकर्षित करते हैं , ऋणात्मक मेसोमेरिक
प्रभाव कहते हैं तथा इसको (M) से प्रदर्शित करते हैं।
मेसोमरिक प्रभाव के लक्षण :
(1) यह अणु में ध्रुवणता उत्पन्न करता है ।
(2) यह एक स्थायी प्रभाव होता है ।
(3) यह प्रभाव कार्बन श्रृंख्ला में चलता है।
(4) यह प्रभाव एकल , द्धि , त्रिक तीन प्रकार के बन्धों में
होता है ।
mesomeric effect in hindi
mesomeric effect in hindi language
mesomeric effect mean in hindi
mesomeric effect meaning in hindi
Thanks bhai
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteOrganic chemistry 8n hindi
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeletethanks
ReplyDelete