ऑक्सीकरण (oxidation):
कोई ऐसी अभिक्रिया जिसमें इलेक्ट्रॉन मुक्त (free) हो जातेहैं , उसे ऑक्सीकरण या ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं ।
उदाहरण :
सोडियम (Na) की अभिक्रिया कराने पर इसमें से एक
इलेक्ट्रॉन (e) मुक्त हो जाता है ।
ऑक्सीकरण संख्या :-
"Oxidation Numer"
ऑक्सीकरण संख्या वह संख्या होती है जो किसी अणु या
आयन पर परमाणु के आवेश जैसे धनात्मक , ऋणात्मक या
किसी अन्य आवेश के बारे में बताती है ।
उदाहरण :
मेथेन (CH4) में कार्बन की संयोजकता 4 है , जबकि कार्बन
की ऑक्सीकरण संख्या क्रमश: -4, -2 , 0, 42, 44 होती है ।
ऑक्सीकरण अभिक्रिया :
(Oxidation Reaction )
वह अभिक्रिया जिसमें किसी पदार्थ के किसी तत्व की
धनात्मक ऑक्सीकरण संख्या में वृद्धि तथा ऋणात्मक
ऑक्सीकरण संख्या में कमी होने को ऑक्सीकरण अभिक्रिया
कहते हैं । ।
अपचयन Reduction) :
वे अभिक्रियाएं जिनमे इलेक्ट्रॉन से संयोजन होता है ।
अपचयन कहलाता है। ।
No comments:
Post a Comment