आजकल हर कोई लिफ्ट में गया होगा और अगर नही गए तो कभी न कभी जरूर जाओगे
(में तो गया हूं )
अपने Lift में देखे होंगे कि चारो तरफ शीशे लगे रहते है ।
ऊँची ऊँची इमारतों पर आने जाने के लिए Lift का सहारा लिया जाता है। ताकि समय बचे ओर हमे ज्यादा ऊपर नीचे भी नही चढ़ना पड़ेगा ।इसलिए Lift लगाई जाती है ।
बहुत से लोगो के Questions होते है कि आखीर LIFT ME SHISHE KYU LAGAYE JATE HE
तो Friends अब जानते है लिफ्ट में शीशे क्यो लगाए जाते है ?
![]() |
Lift Me Sishe Kyu Lagaye Jate Hai |
इसके दो कारण है
1. कुछ लोग लिफ्ट में बैठने से या फिर ऊँचाई पर जाने से कतराते है ओर कुछ लोग बॉक्स में बंद रहने से घुटन महसूस होती है
शोध में पाया गया कि ऐसा मनोवैज्ञानिक के कारण के होता है ।
इसलिए लोगों को व्यस्त रखने के लिए लिफ्ट में शीशे लगा दिए जाते है ताकि वो उसमे देखने मे व्यस्त रहे
2. कुछ लोग लिफ्ट में खड़े खड़े बोर हो जाते है तो वो यह सोचते है कि इसमें जाने में बहुत बोर होते है इसलिए LIFT ME SHISHE लगा दिए जाते है ताकि वो उसमे देखते रहे और बिजी रहे ।
कोई कितना भी तैयार क्यों न हो वो शीशे में देखता ही है 😉
तो बस इसी कारण से LIFT ME SHISHE LAGAYE JATE HE.
अगर पोस्ट पसन्द आये तो शेयर जरूर करे
nice
ReplyDelete