हा भी वही Headphone जो तुम daily लगाते हो ।
टेक्नोलॉजी एक वरदान भी है और अभिशाप भी । हमारी लाइफ आसान और कम्फर्टेबल बना देती है ✅तो वही दूसरी ओर हमारी लाइफ खराब भी ❌
हेडफोन या इयरफोन आज हमारे लिए काफी उसफुल बन गया है ।चाहे हम म्यूजिक सुने या वीडियो देखें या फिर अपनी जानु, बेबी हनी😍 से बात करे ईरफ़ोन का ही इस्तेमाल करते है ।
ये हमारे किये बहुत कम की चीज बन गया है
पर इसके कुछ इफ़ेक्ट भी जो आप नही जानते होंगे इसी लिए हमने आपके लिए ये पोस्ट लिखे है ।☺
ये पोस्ट पड़कर आपमे कुछ बदलाव जरूर आएंगे।
आप शायद इस बात से अनजान होंगे कि हेडफोन के अधिक इस्तेमाल करने से आपके सुनने की शक्ति कम हो सकती है बल्कि आप बहरे भी हो सकते हो ।😳 क्योकि हर ईरफ़ोन में हाई डेसिबल साउंड वेव्स होते है,ओर जब आप इन वेव्स पर म्यूजिक सुनते हो या फिर 90 डेसिबल से ज्यादा पर इयरफोन का इस्तेमाल करते हो तो आपके कानो को काफी नुकसान पहुचता है।
मेरी मानो तो लगातार आप इयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल मत करो बीच बीच मे कानो को थोड़ा ब्रेक भी दिया करो। और हमेसा कम आवाज में इयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल करे।
आजकल मार्केट में हाई क्वालिटी इयरफोन या हेडफोन आने लगे है जिसमे म्यूजिक सुनने का डबल मजा आता है पर ये हमारे कान के बेहद पास होता है जिससे कानो में इन्फेक्शन होने का खतरा है साथ ही सुनने की शक्ति भी कम होगी और फिर भी इस्तेमाल करना बंद नही किये तो बहरे भी हो सकते है ।
My Tips :
1. लगातार इयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल न करे बीच बिच में ब्रेक जरूर दे
2.दूसरे का इयरफोन या हेडफोन इस्तेमाल न करे कानो में इन्फेक्शन हो सकता है ।
3.इयरफोन या हेडफोन फुल वोल्युम में न सुने
4.वाहन चलाते समय इयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल बिलकुल न करे ।
तो Friends अब तो आप समझ ही गए होंगे इयरफोन या हेडफोन से कितना नुकसान है ।
इसलिए इसका ज्यादा इस्तेमाल नही करना चाहिए
क्योकि "आपकी सुरक्षा आपके ही हाथ मे होती है "
Nice information
ReplyDeletethanks
ReplyDeletename or id se comment krte to or acha rhta